अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी ने एक व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की फिरौती
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली/दि. 14 – कल्पतरू को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चेयरमैन अमित वाधवा के साथ उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी है. इस प्रकरण को लेकर सुरेश पुजारी सहित 5 लोगों पर मुंबई से सटे उल्हास नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उल्हासनगर के व्यापारी अमित वाधवा कल्पतरू को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चेयरमैन हैं. कल्पतरू सोसाइटी से रोशन मखीजा, उमेश राजपाल, पंकज त्रिलोकी और सुनील उदासी ने कर्ज लिया था. इनकी इस कर्ज पर ब्याज की इएमआई चुकाने की इच्छा नहीं थी. ऐसे में इन लोगों ने अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी से संपर्क किया. शिकायत में ऐसा ही उल्लेख है.
-
उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
1 करोड़ की फिरौती की मांग से घबराकर अमित वाधवा सीधे उल्हासनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी सहित पंकज त्रिलोखा, रोशन मखीजा, उमेश रामपाल और सुनील उदासी के विरोध में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि इस प्रकरण से काफी समय से अंडरग्राउंड रहा सुरेश पुजारी एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इससे पहले वह शहर के अनेक नामी गिरामी हस्तियों से फिरौती वसूल चुका है. एक केबल व्यापारी को दिन दहाड़े शूट करके उसने दहशत मचाने की कोशिश की थी. इसी तरह से वह पहले भी कई कार्यालयों और दुकानों में गोलियां चलवा चुका है. नागरिकों की मांग है कि पुलिस समय रहते ही सतर्क हो जाए और सुरेश पुजारी पर कठोर कार्रवाई करे.