बैंगलोर/ दि. 15- कर्नाटक कैबिनेट ने आज शालेय पुस्तक से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार पर आधारित सबक हटा देने का निर्णय लिया. शालेय शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार और अन्य के पाठ पुस्तकों से हटा दिए हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित मेंं इसी वर्ष शालेय पुस्तकों की समीक्षा होगी. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में आश्वासन दिया था कि वह भाजपा के राष्ट्रीय शिक्षा धोरण को रद्द कर देगी. बंगरप्पा ने बताया कि विद्यार्थियों के हित में निर्णय हो रहा है.