नई दिल्ली/दि.२४- केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP) के नेता रामविलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) की तबीयत बिगड गई है. उन्हें राजधानी दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल ( Fortis Escort Hospital ) में भर्ती किया गया उपचार के लिए भर्ती किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फेफड़ों ( Lungs ) और किडनी (Kideny )में समस्या की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को रविवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की मानें तो पासवान की हालत स्थिर है. बता दें कि रामविलास पासवान पहले से ही हार्ट ( Heart ) की बीमारी से जूझ रहे हैं. इलाज के लिए वे तीन वर्ष पहले 2017 में लंदन ( London ) भी जा चुके हैं. केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान की तबीयत बिगडऩे के बाद उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.रामविलास पासवान का भारतीय राजनीति में अहम स्थान रहा था. दरअअसल अपने अब तक के 32 वर्षीय राजनीति जीवन में उन्होंने 11 चुनाव लड़े हैं खास बात यह है कि इनमें 9 बार उन्हें जीत हासिल हुई है. मौजूदा समय में रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री हैं.
रामविलास पासवान अब तक देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ सरकार में रहकर काम भी कर चुके हैं. ये उनका अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड है.