देश दुनिया

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत चिंताजनक

बेटे ने लिखा भावनिक पत्र

नई दिल्ली हिं.स./दि.२१- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक ओर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है.वहीं दूसरी ओर लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की हालत काफी चिंताजनक होने की बात सामने आयी है. फिलहाल पासवान को आईसीयू में रखा गया है.
इस घड़ी में उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक भावनिक खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि पिता को रोजाना बीमारियों से लड़ते हुए देख रहा हुँ. एक बेटा होने के नाते से पिता को अस्पताल में देखकर काफी अस्वस्थ महसूस कर रहा हूँ. बीते तीन सप्ताह से दिल्ली में उनका उपचार चल रहा हैे. एक तरफ बिहार के चुनाव नजदीक आरहे है. वहीं दूसरी ओर मेरे पिता की तबीयत चिंताजनक हो गई है. इसलिए मेरा पटना पहुंचना संभव नहीं है. पिता ने मुझे अनेक बार पटना जाने की सलाह दी है. लेकिन बेटा होने के नाते पिता को आयसीय में छोड़कर कहीं भी जाना मेरे लिए संभव नहीं है. आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तब मुझे उनके साथ ही रहना चाहिए. नहीं तो आप सभी का राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद को माफ भी नहीं कर पायेगा. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मुझे पार्टी के उन सहयोगियों की भी चिंता है. जिन्होंने अपना जीवन प्रथम बिहार, प्रथम बिहारी के लिए समर्पित किया है. इसी दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के सीटों के बटवारे को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं किए जाने की जानकारी भी दी.

Related Articles

Back to top button