देश दुनिया

अगर कोई इस तरह की गलती करे, तो.., राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का निशाना

नई दिल्ली/दि.२३ – राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड करने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि पूरे देश ने उनका हंगामा देखा है। उपसभापति को चेयर के पास जाकर धमकी दी. ये बिल किसानों के पक्ष में हैं। इन्होंने दुर्व्यवहार किया है. राज्यसभा का, भारतीय संविधान का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि आज मैं माननीय उपराष्ट्रपति जी से मिलकर पत्र देने वाला हूं, उसमें मैंने मांग की है कि अगर कोई इस तरह की गलती करे, तो उसे 1 साल के लिए सस्पेंड करना चाहिए। दूसरी बार ऐसी गलती करने पर पूरे कार्यकाल के लिए सस्पेंड करना चाहिए.
वहीं, राज्यसभा में आज श्रम सुधार से जुड़े तीनों विधेयकों को राज्यसभा में भी पास हो गए. बुधवार को राज्यसभा ने उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता 2020, औद्योगिक संबंध संहिता 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 से संबंधित विधेयकों को मंजूरी दे दी. राज्यसभा से पहले ये तीनों विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पास हुए थे. इन विधेयकों पर चर्चा के दौरान आज अठावले का फिर से वही पुराना अंदाज देखने को मिला और उन्होंने एक कविता भी सुनाई.

Related Articles

Back to top button