देश दुनिया

हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

पटना एयरपोर्ट पर उतरते वक्त दुर्घटना

पटना/दि.१७- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) शनिवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए. बिहार विधान सभा चुनाव अभियान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उतरते वक्त उनका हेलीकॉप्टर नीचे लगे कंटीले तारों से टकरा गया. जिससे उनके हेलीकॉप्टर के ब्लेड टूट गए.
जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई. जब शनिवार शाम रविशंकर प्रसाद बिहार के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार करके पटना वापस लौट रहे थे. उस दौरान हेलीकॉप्टर में उनके साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी मौजूद थे. नीचे उतरने के दौरान उनका हेलीकॉप्टर पास में हो रहे निर्माण स्थल की ओवरहेड वायरिंग से टकरा गया.
इस घटना में हेलीकॉप्टर के चारों ब्लेड टूट गए. हादसे में रविशंकर प्रसाद और दूसरे नेता बाल-बाल बच गए. घटना के बाद तीनों नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक सभी नेता सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Back to top button