केंद्रीय मंत्री का ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए किया ब्लाक
ट्विटर ने दिया पॉलिसी उल्लंघन का हवाला
नई दिल्ली/दि.२५ – ट्विटर और भारत सरकार के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है. नए IT रूल्स को लेकर भी सरकार और Twitter में काफी मतभेद है. अब खबर आ रही है Twitter ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही Twitter अकाउंट ब्लॉक कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ट्विटर ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकांउट एक घंटे के लिए ब्लाक कर दिया.
ट्विटर ने अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लाक किया था. हालांकि चेतावनी देने के बाद फिर से अकाउंट को बहाल कर दिया गया है. इसके पीछे ट्विटर ने दलील दी है उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है. लगभग एक घंटे के बाद उनके अकाउंट को कंपनी ने अनब्लॉक कर दिया. हालांकि ट्विटर ने अभी तक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने खुद ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोस्त! आज बहुत ही अनोखा हुआ. ट्विटर ने कथित आधार पर लगभग एक घंटे तक के लिए मेरा अकाउंट बंद कर दिया. इसके पीछे उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का मामला बताया. हालांकि बाद में अकाउंट को खोल दिया गया.