नई दिल्ली/दि.२४ – केंद्रीय लोकसेवा आयोग ने अपनी अधिकृत वेबसाइड पर यूपीएससी नागरी सेवा पूर्व परीक्षा २०२० व भारतीय वन सेवा पूर्व परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये है. यूपीएससी नागरी सेवा पूर्व परीक्षा का आयोजन ४ अक्टूबर को किया गया था. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वे अब नागरी सेवा पूर्व परीक्षा व भारतीय वन सेवा पूर्व परीक्षा के नतीजे यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइड पर जाकर देख सकते है. यही नहीं तो यूपीएससी नागरी सेवा पूर्व परीक्षा के नतीजे यूपीएससी ऑनलाइन डॉट इन पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर देखे जा सकते है. जो छात्र यूपीएससी नागरी सेवा पूर्व परीक्षा व भारतीय वन सेवा पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण हुए है. वे अब मुख्य परीक्षा के लिए पात्र ठहराये गये है. इस परीक्षा को लेकर अधिक जानकारी के लिए छात्रों से यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइड बार-बार देखने की जानकारी दी गई है.