देश दुनिया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए चोटिल

टूट गई हड्डी

वॉशिंगटन/दि.३०– अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन सत्ता संभालने से पहले ही घायल हो गए हैं. वो अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते हुए गिर गए और उन्हें फ्रैक्चर हो गया है. बाइडेन को जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ भी लेनी है. हादसे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
जो बाइडेन अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे, तभी गिर गए. जानकारी के मुताबिक उनके दाहिनी पैर की हड्डी में क्रैक आ गया है, जिसकी वजह से आने वाले कई सप्ताह तक बिना सहारे के नहीं चल पाएंगे. जो बाइडेन के निजी चिकित्सक केविन ओ कॉर्नर ने कहा कि बाइडेन के पैर में मोच आई है और इसी वजह से एक्सरे में यह पकड़ में नहीं आया. हालांकि बाद में सीटी स्कैन में खुलासा हुआ कि बाइडेन के दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक आया है.
जो बाइडेन जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते मेजर के मालिक हैं. उनके पास ऐसे दो कुत्ते हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के बाद अब 20 जनवरी को जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उन्होंने अपने मंत्रियों का चुनाव तेज कर दिया है.

Back to top button