* यंत्रणा तैयार करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट का विचार
नई दिल्ली/दि.26-सडक हादसे के संबंधितों को कैशलेस उपचार मिलने के लिए एक यंत्रणा तैयार करने पर सुप्रीम कोर्ट विचार कर रही है. इसी समय पात्र व्यक्ति के खाते में भरपाई की रकम का ऑनलाइन हस्तांतरण करने पर भी निर्णय होगा.
केंद्र ने अप्रैल 2022 से हिट अँड रन मोटर दुर्घटना भरपाई योजना 2022 लागू की है. इस योजना के अनुसार अज्ञात वाहन की दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए देय है. हालांकि, इस योजना का लाभ काफी कम लोगों ने लिया है. इस बात को ध्यान में लेकर 12 जनवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने अनेक निर्देश जारी किए थे.
* क्या है निर्देश?
हिट अँड रन प्रकरण में पुलिस ने पीडितों को योजना की जानकारी देनी चाहिए.
-हिट अँड रन प्रकरण में मृत्यु और गंभीर रुप से घायलों के लिए भरपाई के रकम का जायजा लें.
-योजना का प्रभावी अमल किया जाए.
-योजना की जनजागृति बढाने के लिए कदम उठाए जाए.
* हजारों दुर्घटना, दावे केवल 200
-2022 में हिट अँड रन दुर्घटना 67,387
-2022-23 इस वित्त वर्ष में हिट अँड रन योजना अंतर्गत दावे केवल 205
-हल निकाले गए दवे 15
-पांच साल में हिट अँड रन : मृत्यु 660,
घायल 113
-नुकसान भरपाई वितरित : 1 करोड 60 लाख
हिट अँड रन मोटर दुर्घटना योजना, 2022 के पीडितों को भरपाई देने संबंधी निर्देश जारी करना पडेगा. जिससे इन्शुरन्स कॉर्पोरेशन नुकसान भरपाई के लिए पात्र व्यक्ति के खाते में भरपाई का ऑनलाइन हस्तांतरण कर सकेगा. सडक हादसे के पीडितों को कैशलेस उपचार संबंधी भी विचार होगा.
-अभय ओक व ए.ज.मसिह,
न्यायाधीश