अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – बीते चार दिनों से वेतन व पीएफ में बढोत्तरी करने की मांग को लेकर चल रहे वीएचएम कंपनी के कामगारों का आंदोलन शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे की मध्यस्थता के बाद समाप्त कर दिया गया. यहां बता दें कि वीएचएम कंपनी में कार्यरत कामगारों ने वेतन व पीएम में इजाफा करने की मांग को लेकर कंपनी के मुख्य द्वार के सामने आंदोलन शुरू किया था. इस आंदोलन के बारे में शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे को जब पता चला, तो उन्होेंने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर कंपनी के प्रबंधक के साथ चर्चा की. इस समय कंपनी प्रबंधक ने वेतन बढोत्तरी, पीएफ का नियमित भुगतान निर्धारित तिथि पर कामगारों को वेतन देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद कामगारों का आंदोलन समाप्त हुआ.