देश दुनिया

फ्रांस में विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की गई

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई

नई दिल्ली/दि.४ – प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा और कसते हुए फ्रांस में उसकी 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की है. इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, ईडी के आग्रह पर विजय माल्या की 32 अवेन्यू फोच , फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने जब्त किया है. फ्रांस में जब्त की गई प्रापर्टी की कीमत 1.6 मिलियन यूरो (करीब 14 करोड़ रुपये) आंकी गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई. गौरतलब है कि नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी माल्या फिलहाल ब्रिटेन में है. भारत ने कुछ माह पहले यूनाइटेड किंगडम (्य) सरकार से आग्रह किया था कि भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या द्वारा रिक्वेस्ट करने पर उसे शरण ना दी जाए. भारत सरकार ने कहा है कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्प को लेकर ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है. 64 वर्षीय माल्या भारत में अपनी दोषपूर्ण कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पतन के बाद धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित है. विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए हम ब्रिटेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि हमने ब्रिटेन के पक्ष से अनुरोध किया है कि यदि उनके द्वारा अनुरोध किया गया है तो उनकी शरण पर विचार न करें. ब्रिटेन ने कहा था कि एक और कानूनी मुद्दा है जिसे विजय माल्या के प्रत्यर्पण की व्यवस्था किए जाने से पहले हल करने की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button