देश दुनियामुख्य समाचार

महाराष्ट्र से राज्यसभा की सीटों के लिए 10 जून को मतदान

संजय राउत सहित 6 सांसदों का कार्यकाल खत्म

* कुल 57 सीटों के लिए होना है चुनाव
नई दिल्ली/दि.12– महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद रहनेवाले शिवसेना के संजय राउत, भाजपा के पीयूष गोयल, डॉ. विकास महात्मे, विनय सहस्त्रबुध्दे, राकांपा के प्रफुल पटेल व कांग्रेस के पी. चिदम्बरम का कार्यकाल खत्म हो गया है. इसके साथ ही इन 6 सीटों सहित राज्यसभा की रिक्त होनेवाली 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है. जिसके तहत आगामी 10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव करवाया जायेगा. ऐसे में इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मियां काफी अधिक तेज हो गई है.इसके साथ ही आगामी तीन माह में रिक्त होनेवाली सीटों के लिए भी आज ही चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया और आज राज्यसभा में निवृत्त होनेवाले सदस्यों को औपचारिक विदाई दी जानी थी. किंतु ऐन समय पर भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रवीण राष्ट्रपाल का निधन हो जाने की खबर मिलते ही उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए राज्यसभा के कामकाज को स्थगित कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि, फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा की दलिय स्थिति को देखते हुए राज्यसभा में भाजपा के 2 तथा राकांपा, शिवसेना व कांग्रेस के 1-1 सदस्य बडी आसानी के साथ सांसद निर्वाचित हो सकते है. वहीं छठवीं सीट पर संभाजीराजे छत्रपति ने अपनी दावेदारी ठोंकी है. ऐसे में उनकी वजह से किस दल के किस प्रत्याशी का पत्ता कट होता है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button