देश दुनिया

वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेल मार्ग को जमीन की प्रतीक्षा

राज्य सरकार ने सिर्फ 1500 एकड जमीन हस्तांतरित की

नई दिल्ली/दि.11 – 3,168 करोड रुपए के वर्धा-नांदेड-यवतमाल,पुसद के नए रेल मार्ग प्रकल्प के लिए राज्य सरकार से जमीन की प्रतीक्षा है. इस प्रकल्प के लिए कुल 9,811.73 हेकटर जमीन की आवश्यता है. जिसमें राज्य सरकार ने 346.18 हेकटर महसूल की जमीन और 100.59 हेकटर वन जमीन संपादीत करने की जानकारी रेलवे विभाग द्बारा दी गई. साल 2008-09 में 284 किमी का नया रेल मार्ग प्रकल्प का खर्च बांटने के पश्चात मंजूर कर लिया गया था और 1 हजार 362 करोड रुपए का खर्च कर भी लिया गया था. राज्य के हिस्सें में 450 करोड रुपए के खर्च का प्रावधान 2020-21 की कलावधि में किया गया है.
राज्य सरकार इसके लिए सिर्फ 1500 एकड जमीन स्थानंतरित की है. बाकी जमीन की प्रतीक्षा है वर्धा-यवतमाल सेक्शन (78 किमी) का कार्य के लिए ऐजंसी उपलब्ध है. ऐजंसी ने काम हाथ में भी ले लिया है यवतमाल- नांदेड सेक्शन (206 किमी) यतमाल से दिग्रस इस 79 किमी के लिए भी ऐजंसी उपलब्ध है रह गए बाकी बचे 127 किमी के लिए निविदा वन विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने के पश्चात व राजस्व विभाग की जमीन का कब्जा मिलने के पश्चात किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button