देश दुनिया

हम सभी अनिल कुंबले से सीख रहे हैं

शतक जडऩे के बाद बोले राहुल

दुबई/दि.२५– किंग्स इलेवन पंजाब (Kings xi punjab) के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार शतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. राहुल ने कहा कि टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले सभी खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं, खासकर युवाओं के लिए क्योंकि वह कुंबले के अनुभव से सीख सकते हैं. राहुल ने नाबाद 132 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राहुल ने एम्सट्राड इनसाइड स्पोर्ट फेस 2 फेस क्रिकेट सीरीज में बात करते हुए कहा, यह जरूरी है कि कोच और कप्तान ऐसे हों, जिनके साथ रहना पसंद करें.
अनिल कुंबले के पास काफी सारा अनुभव है. उन्होंने फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है, वह टीमों का हिस्सा रहे हैं. वह आईपीएल में कई वर्षों से हैं. उन्होंने कहा, वह जानते हैं कि टीम किस तरह से बनती है और दो महीनों में आईपीएल टीम के खिलाड़ी किस माहौल से गुजरते हैं. वह इससे खुद गुजरे हैं. वह अब कोचिंग की है, इससे टीम को मदद मिलती है. इससे मुझे भी कप्तानी करने में मदद मिलती है.कप्तानी, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी को लेकर राहुल ने कहा, मेरे लिए हमेशा यह उसी पल में खेलने की बात है. एक बार में एक गेंद पर ही ध्यान रखना, चाहे वो बल्लेबाजी हो, कप्तानी हो या विकेटकीपिंग हो. राहुल ने कहा, मैं चीजों को सरल रखने पर ध्यान देता हूं. मैं वो इंसान नहीं हूं जो आगे के बारे में ज्यादा सोचते. मैं मैच या किसी टूर्नामेंट में ज्यादा उम्मीदों के साथ नहीं जाता हूं.

Back to top button