हम सर झुकाकर नहीं, अभिमान से घर लौट रहे
36 दिन बाद हो रही घरवापसी पर बोलीं सांसद नवनीत राणा
नई दिल्ली/दि.28– अमरावतीवासी मेरे लिए परिवार की तरह है और अमरावती मेरा घर है. विवाह के बाद मैं पहली बार अमरावती से इतने दिनों तक बाहर रही और अब 36 दिन बाद मैं अपने घर वापिस जा रही हूं. लोग जेल से छूटने के बाद सर झुकाकर अपने घर जाते है. लेकिन हम पूरे अभिमान के साथ सर उठाकर अपने घर जा रहे है. इस आशय का प्रतिपादन अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा ने नई दिल्ली के विमानतल पर मीडिया से बातचीत के दौरान किया.
उल्लेखनीय है कि, सीएम उध्दव ठाकरे के निवास मातोश्री बंगले पर हनुमान चालीसा पढने की जिद लेकर सांसद नवनीत राणा तथा उनके पति व विधायक रवि राणा विगत माह 21 अप्रैल को अमरावती से मुंबई के लिए रवाना हुए थे और 22 अप्रैल को मुंबई पहुंचे थे. जहां पर उन्हें 23 अप्रैल को दोपहर बाद मुंबई पुलिस द्वारा राजद्रोह जैसी संगीन धारा के तहत गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद राणा दम्पति को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रखा गया. पश्चात जमानत मिलने पर राणा दम्पति राजधानी नई दिल्ली रवाना हो गये. जहां पर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ शिकायत की. वहीं अब शनिवार 28 मई को राणा दम्पति दिल्ली से विमान के जरिये नागपुर के लिए रवाना हुए है. जहां से वे सडक मार्ग के जरिये अमरावती पहुुंचेगे.
दिल्ली से रवाना होने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, जब वे दिल्ली से विमान के जरिये नागपुर पहुंचेगी, तो सबसे पहले नागपुर के रामनगर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. जिसके बाद अमरावती हेतु रवाना होंगी. उल्लेखनीय है कि, पहले राणा दम्पति के स्वागत हेतु नागपुर विमानतल से एक रैली निकाली जानेवाली थी. जिसके लिए नागपुर शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा अनुमति नहीं दी गई. ऐसे में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, वे एक आम नागरिक की तरह मंदिर जाकर दर्शन करेगी और शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ व आरती करते हुए अमरावती के लिए रवाना होंगी.
* राकांपा हुई आक्रामक
ज्ञात रहे कि, सांसद नवनीत राणा द्वारा रामनगर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन हेतु जाने की घोषणा किये जाने के बाद उक्त हनुमान मंदिर परिसर के आसपास राणा दम्पति के स्वागत हेतू बडे-बडे बैनर-पोस्टर लगा दिये गये है. जिन पर भाजपा नेताओं के भी छायाचित्र छपे है. इसी परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यालय भी है, जिसके आसपास भाजपा नेताओं के छायाचित्र रहनेवाले बैनर-पोस्टर लगाये गये है. जिसे लेकर संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा नेता प्रशांत पवार ने कहा कि, इस पूरे मामले से राकांपा का कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन यदि इसके बावजूद हमें जानबूझकर चिढाने या उकसाने का प्रयास किया जाता है, तो हम राणा दम्पति को नागपुर में पांव भी नहीं रखने देंगे. इस बारे में पूछे जाने पर सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, वे राकांपा में केवल शरद पवार के तौर पर एक ही पवार को जानती है. प्रशांत पवार कौन है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं. अत: वे ऐसे अनजान व्यक्ति के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती.