देश दुनिया

हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा, अभी कई और वेरिएंट आएंगे

ओमिक्रॉन संकट के बीच विशेषज्ञ का दावा

नई दिल्ली/दी.३१ – कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है. पिछले 2 सालों में कई वेरिएंट के रूप में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. कोरोना संकट पर एक प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि हमें SARS-CoV-2 और इसके वेरिएंट के साथ रहना सीखना होगा जो लगातार आगे भी आता रहेगा.समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वायरोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग  ने कहा कि हमें SARS-CoV-2 और इसके वेरिएंट के साथ रहना सीखना होगा जो आगे भी जारी रहेगा. बार-बार इसकी कई और लहरें आएंगी, लेकिन सौभाग्य से ओमिक्रॉन अन्य वेरिएंट की तुलना में तुलनात्मक रूप से कम गंभीर लगता है.

बच्चों को स्कूल भेजना चाहिएः डॉक्टर गगनदीप

डॉक्टर गगनदीप कांग ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए, क्योंकि आमतौर पर बच्चों में COVID-19 संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं.’ उन्होंने कहा कि भारत में बूस्टर खुराक के रूप में किस वैक्सीन का उपयोग किया जाना चाहिए, इस बारे में निर्णय लेने के लिए उपलब्ध डेटा बहुत कम है.इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने ओमिक्रॉन के बारे में कहा कि अब तक हम जो जानते हैं, ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता प्रतीत होता है, जिसे कई महीनों में दुनिया भर में मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में लक्षण के बारे में हैदराबाद स्थित यशोदा अस्पताल में कंसल्टेंट इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर गोपी कृष्ण येदलपति ने कहा, ‘ओमिक्रॉन से संबंधित संक्रमण बहुत हल्के होते हैं. इसमें गले की समस्याएं, भूख न लगना और हल्की कमजोरी शामिल हैं.’

डेल्टा वेरिएंट की जगह लेता जा रहा ओमिक्रॉन

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रहा है. सरकार लगातार बढ़ते केस से चिंतित है. इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भारत में डेल्टा वेरिएंट की जगह लेना शुरू कर दिया है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे डेल्टा का ही हाथ था. इसके अलावा, दुनियाभर में डेल्टा वेरिएंट की वजह से ही मामलों में इजाफा हुआ था. लेकिन अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं.इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में 309 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 1,270 हो गई है. तो दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,764 नए मामले आए और 220 मरीजों ने जान गंवाई. अभी तक ओमिक्रॉन के 1,270 मामले आए हैं जिनमें से 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं.

Back to top button