बारामती में ४७ लाख का गांजा जप्त
बारामती हिंस/दि.२१ – पाटस-बारामती मार्ग पर बारामती तहसील पुलिस ने ४७ लाख रूपये के गांजे सहित १० लाख रूपये का टेम्पो ऐसा कुल ५७ लाख रूपयों का माल जप्त किया है. यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई. साथ ही इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नार्कोट्निस एक्ट की धाराओें के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
पता चला है कि, गांजा तस्करी की गुप्ता सूचना मिलने के बाद बारामती पुलिस अपने साथ पंच तथा वजनमापारी को साथ लेकर पाटस-बारामती मार्ग पर स्थित एक ढाबे पर जाकर पहले से तैयार बैठी थी और कुछ समय बाद एक कथ्थे रंग का आयशर टेम्पो वाहन आता दिखाई देने के बाद पुलिस पथक ने उसे रूकवाया और जांच करने पर उसमें ११ बोरे लदे हुए पाये गये. जिसे खोलकर देखने पर बोरोें के भीतर खाकी रंग की प्लॉस्टिक बैगों में गांजा भरा हुआ पाया गया. जिनका वजन करने पर यह गांजा ३१२.८७४ किलोग्राम निकला. जिसकी कीमत ४६ लाख ९३ हजार रूपये बतायी गयी है. साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त १० लाख रूपये मूल्यवाले आयशर वाहन को जप्त करते हुए तस्करी की वारदात में लिप्त चार लोगोें के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.