देश दुनिया

चोरी गये 8.99 लाख मोबाइल का क्या हुआ ?

केवल 15 % फोन वापस मिले

नई दिल्ली/दि.16– चोरी गये अथवा गायब हुए 8.99 लाख मोबाइल फोन दूरसंचार विभाग की (डीओटी )सेंट्रल इक्पिमेंट आयडेंटी रजिस्टर ने (सीआयआर) ट्रक किए है. तथापि ये फोन वापस मिलने के प्रमाण केवल 15 प्रतिशत होने का सामने आया है.

सीआयआर की सेवा शुरू होने से लेकर 16. 13 लाख उपकरण ब्लॉक किए गये है. इस ओर कुछ माह में चोरी गये मोबाइल फोन वापस मिलने के (रिकव्हरी ) प्रमाण बढ गये है. फिर भी राष्ट्रीय स्तर पर उसके प्रमाण15 प्रतिशत से कम ही है.

संचार साथी पोर्टल की ताजा आकडेवारीनुसार चोरी का पंजीयन हुए मोबाइल फोन में से केवल 1.31 लाख फोन वापस मिल सके है. यह प्रमाण 14.6 प्रतिशत ही है. सरकारी आकडेवारीनुसार देश में रोज 50 हजार मोबाइल फोन की चोरी होती है. उनके रिकव्हरी के प्रमाण अलग- अलग है.

* रिकव्हरी सबसे अधिक कहा ?
दिल्ली में सबसे अधिक 1.43 प्रतिशत फोन वापस मिलने को सफलता मिली है. रिकव्हरी केवल राज्य पुलिस विभाग द्बारा की गई है. गुमे हुए अथवा चोरी गये फोन ट्रैक करने के लिए अथवा ब्लॉक करने के लिए पोर्टल अत्याधुनिक तंत्रज्ञान का उपयोग किया जा रहा है. प्रत्यक्ष फोन जप्त के काम केवल पुलिस ही कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button