-
जिलेटीन सप्लाय करनेवाले की जांच क्यों नहीं ?
नई दिल्ली/प्रतिनिधिर के बाहर एक स्कार्पिओ में जिलेटीन की जो छडे पायी गयी थी, उसे सप्लाई करनेवाली नागपुर की कंपनी की जांच क्यों नहीं की जा रही? केतकर ने गंभीर आरोप करते हुए कहा कि, इसी कंपनी के व्यक्ति ने विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से राम मंदिर के लिए 15 करोड का अनुदान दिया है. केतकर ने राज्यसभा में आज कई मुद्दे उपस्थित किये.
केतकर के अनुसार एंटीलिया मामले में जिलेटीन कहां से आया, किसने सप्लाई किया और क्या उद्देश्य था, इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही. नागपुर में जिस कंपनी में जिलेटीन तैयार किया गया है, उसकी भी जांच की जानी जरूरी है.
उल्लेखनीय है कि, इस पूरे मामले में फिलहाल देशभर में खलबली मची हुई है. सारी जांच सचिन वाझे पर केंद्रीत हो चुकी है. एनआईए और एटीएस दो जांच एजेंसियां अलग-अलग जांच में लगी है. अब केतकर के इन आरोपों ने नई बहस छेड दी है.