देश दुनिया

मन की बात वीडियो को डिसलाइक मिलने पर

पीएमओ इंडिया ने यूट्युब चैनल कमेंट सेकशन कर दिया ऑफ

नई दिल्ली/दि.२– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया था. कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी , नरेंद्र मोदी और पीएमओ PMO इंडिया के यूट्यूब चैनल पर टेलिकास्ट किया गया था. हैरान करने वाली बात यह थी कि वीडियो को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिले थे. वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा डिसलाइक मिले थे. अब पीएमओ इंडिया के यूट्यब चैनल पर कमेंट का सेक्शन ऑफ किया गया है. इसका मतलब अब इस यूट्यूब चैनल के वीडियो पर कोई भी कमेंट नहीं कर सकता.
पीएमओ इंडिया के यूट्यब चैनल पर कमेंट सेक्शन के साथ-साथ लाइक और डिसलाइक भी बंद नजर आ रहा है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन मन की बात कार्यक्रम में लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने की लोगों से अपील की थी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहारों के लिए बधाइयां भी दी थीं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा था, अब सभी के लिये Local खिलौनों के लिये Vocal होने का समय है. हम अपने युवाओं के लिये कुछ नए प्रकार के, अच्छी quality वाले, खिलौने बनाते हैं. खिलौना वो हो जिसकी मौजूदगी में बचपन खिले भी, खिलखिलाए भी. हम ऐसे खिलौने बनाएं, जो पर्यावरण के भी अनुकूल हों. हमारे देश में इतने ideas हैं, इतने concepts हैं, बहुत समृद्ध हमारा इतिहास रहा है. क्या हम उन पर games बना सकते हैं. मैं देश के युवा talent से कहता हूँ, आप, भारत में भी games बनाइये, और, भारत के भी games बनाइये.

Related Articles

Back to top button