२ करोड़ लोगों के कहां गए रोजगार?
-
ट्विटर पर बहुत उड़ा मजाक
-
देश के लाखों छात्रों ने आज मनाया बेरोजगारी दिवस
नई दिल्ली/दि.१७– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता में आने के लिए कई वायदे किए थे, उनमें से एक वायदा 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का भी था. नरेंद्र मोदी के सत्ता में आए हुए करीब 6 साल पूरे होने के बाद अब देश के नौजवान रोजगार को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को देश के लाखों छात्रों ने बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया. यही वजह है कि ट्विटर आज सुबह से ही राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस ट्रेंड कर रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक उनके जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार नौजवान लगातार ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर रोजगार को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. छात्रों ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पूछा है कि सत्ता में आने के लिए आपने 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वायदा किया था, प्रधानमंत्री जी वह रोजगार कहां गए? बता दें कि सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही छात्र ट्वीट कर नरेंद्र मोदी सरकार से अपनी नराजगी प्रकट कर रहे हैं. यही वजह है कि टॉप ट्रेंड में सबसे पहले नंबर पर #NationlUnemploymentDay है.
ट्विटर यूजर दामिनी ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी आपने नौजवानों व छात्रों के भविष्य को तबाह करने के लिए काफी कुछ किया है….इसलिए अब हम आपके जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के तौर पर सेलिब्रेट करेंगे.