नई दिल्ली के चांदनी चौक से कौन?
नई दिल्ली/दि.28 – लोकसभा चुनाव में इस बार दिल्ली में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. आप के सत्ता में आने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप एक साथ बीजेपी के खिलाफ मैदान में होंगे. 2014 और 2019 दोनों लोकसभा में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे. इंडिया गठबंधन में 2024 के लिए सीटों को जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक दिल्ली की सात सीटों में से 4 पर आप और 3 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. आप की ओर से दिल्ली की 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस के खाते में आई तीन सीटों में से एक चांदनी चौक सीट की खासी चर्चा हो रही है.
2014 और 2019 दो बार से लगातार बीजेपी इस सीट को जीत रही है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी के भीतर उम्मीदवारों की पसंद पर चर्चा जारी है. सांसदों को रिपीट किया जाए या नहीं, इस पर मंथन हो रहा है. ऐसी चर्चा है कि पार्टी इस बार एक या दो मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकती है. इन सबके बीच फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का नाम काफी चर्चा में है. ऐसी चर्चा है कि दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी अक्षय कुमार को चुनाव लड़ा सकती है. हालांकि इस पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.