देश दुनियामुख्य समाचार

शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता कौन, रिश्वत का पैसा कहां हुआ इस्तेमाल

ईडी ने कोर्ट में दी ये दलील

नई दिल्ली/दि.22– भाजपा जहां केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बता रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा पर ईडी के माध्यम से साजिश करने का आरोप लगा रही है. इस बीच ईडी का भी बयान सामने आया है. ईडी की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी. इसके बाद तुषार मेहता ने ट्रायल कोर्ट में कई दलीलें भी दी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर काफी हंगामा मचा है. भाजपा जहां केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बता रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा पर ईडी के माध्यम से साजिश रचने का आरोप लगा रही है. इस बीच ईडी का भी बयान सामने आया है.

* ईडी ने क्या कहा?
ईडी की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी. मेहता ने कहा कि, हमें निर्देश था कि जब तक शीर्ष अदालत अरविंद केजरीवाल की याचिका पर विचार नहीं कर लेती, तब तक कुछ भी नहीं करेंगे. केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लिए जाने के बाद ट्रायल कोर्ट में तुषार मेहता ने ईडी की तरफ से अपनी दलीलें रखी.

* ईडी की बडी बातें
– ईडी ने कहा कि नई आबकारी नीति मामले में केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता में शामिल रहे हैं और इसके जरिए रिश्वत ली गई.
– रिश्वत की रकम का इस्तेमाल गोवा चुनाव में भी किया गया. केजरीवाल आबकारी नीति बनाई में अहम भूमिका निभाई थी.
– ईडी ने कहा कि, इस मामले में केजरीवाल के करीबी विजय नायर शामिल रहे और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केजरीवाल से मिले थे और उन्हें नीति से जुड़ी फाइल दी थी.
– कोर्ट में बताया गया कि विजय नायर का संबंध यह है, वह केजरीवाल के पास घर में रहते थे और उनका केजरीवाल के घर निरंतर जाना था. वह आप के मीडिया प्रभारी भी थे.
– मंगुटा रेड्डी ने बयान में कहा है कि, वह आबकारी नीति के संबंध में केजरीवाल से मिला था. दो मौके पर रिश्वत का पैसा दिया गया.
– आबकारी नीति के बदले रिश्वत लेना ही अपराध नहीं है. रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचना भी अपराध है.
– जांच में सामने आया है कि, हवाला के जरिए 45 करोड रुपए गोवा भेजे गए थे.
– आबकारी नीति के बदले रिश्वत लेना ही अपराध नहीं है, रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को फायदा पहुचना भी अपराध है.
– 100 करोड की रिश्वत देकर दक्षिण लॉबी को करीब 592 से 600 करोड का फायदा हुआ, यह भी अपराध का हिस्सा है.
– यह नोट करने की बात है कि बडी मात्रा में रिश्वत के लिए कैश का इस्मेताल हुआ है.

Related Articles

Back to top button