अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग जामनगर में क्यों?
नीता अंबानी ने कहा बच्चों का बचपन यहां बीता, उन्हें परिवार की जड़ों से जोड़े रखना चाहती हूं
राजकोट – रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन आज से गुजरात के जामनगर में शुरू हो रहा है. यह 3 मार्च तक चलेगा. यह फंक्शन जामनगर में ही क्यों हो रहा है, इस बारे में अनंत की मां नीता अंबानी ने वीडियो जारी करके बताया.
नीता अंबानी ने कहा कि उनके तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत का बचपन जामनगर में ही बीता. इसलिए मैं तीनों बच्चों को परिवार की जड़ों से जोड़े रखना चाहती हूं. व्यापार के चलते मुंबई में रहने की वजह से कुछ चीजें पीछे छूट गई थीं, जिनसे मैं दुनिया को वाकिफ कराना चाहती थी. जामनगर से पूरे अंबानी परिवार का गहरा नाता है. अनंत की दादी जामनगर में पैदा हुई थीं. उसके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही व्यापार शुरू किया था. अनंत के पिता मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही परिवार का कारोबार संभाला और यहीं पर बिजनेस की कला सीखी. इसके अलावा मुझे भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार है, क्योंकि भारतीय संस्कृति और कला मुझे काफी प्रेरित करती है. इसलिए गुजराती कल्चर और पारपंरिक रीति रिवाजों के साथ मैंने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग जामनगर में करने की योजना बनाई. बता दे कि, अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. दोनों की शादी भी इसी साल होगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं है. अनंत और राधिका की सगाई 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी, जिसके बाद 2023 में मुंबई में अंबानी हाउस एंटीलिया में एक ऑफिशियल सेरेमनी हुई थी.