नई दिल्ली/दि.१०- कांग्रेस के शिखर नेतृत्व को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं होने के मद्देनजर सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पार्टी की कमान सभांल रही है. सोनिया के दोबारा अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी के अंदर से ही आवाज उठने लगी है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, अब हमें पार्टी के नेतृत्व को आगे बढ़ाने के बारे में स्पष्ट होना चाहिए. मैंने पिछले साल अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया जी की नियुक्ति का स्वागत किया था. लेकिन मेरा मानना है कि इस बोझ को अनिश्चित काल तक उनके कंधों पर छोड़ देना अनुचित होगा. उन्होंने कहा, यदि राहुल गांधी नेतृत्व को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं, तो उन्हें केवल अपना इस्तीफा वापस लेना होगा. मुझे लगता है कि पार्टी कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्य समिति और हर कोई यह स्वीकार करेगा, क्योंकि वह दिसंबर 2017 में निर्वाचित अध्यक्ष थे. अगर वह कहते हैं कि वो वापस पार्टी की कमान को संभालना नहीं चाहते हैं. तो बात अलग होगी. शशि थरूर ने कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पार्टी का हर नेता यह सवाल पूछ रहा है कि आखिरकार कब तक ऐसा ही चलता रहेगा.