देश दुनिया

शहर में रास्तों पर पैदल मार्ग, साइकिल ट्रैक बनायेंगे

परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की घोषणा

नई दिल्ली/दि.२६ – देशभर में राष्ट्रीय तथा राज्य महामार्ग का कार्य युध्दस्तर पर शुरु रहते शहर का भी चेहरामोहरा बदलने का बीडा केंद्र सरकार ने उठाया है. प्रत्येक शहर के रास्तों पर पैदल चलने का मार्ग व साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा केंद्रीय परिवहनमंत्री नितीन गडकरी ने गुरुवार को की है. टोल नाके की यातायात व्यवस्था सुचारु होने का दावा भी उन्होंने किया.
कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी, भोला सिंह व अन्य सदस्यों व्दारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर लोकसभा में नितिन गडकरी ने दिया. इस समय उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई राज्य महामार्ग को शीघ्र ही ई-राज्यमार्ग बनाया जायेगा. इस कारण इस मार्ग की सेवा सस्ते दाम में उपलब्ध हो सकती है. परिवहन संबंधी सेवा के खर्च में 70 प्रतिशत कटौती होने वाली है. इसके साथ ही आगामी समय में शहरों से निकलने वाले मार्ग पर पादचारी मार्ग और साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा. ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया.
ईंधन की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुई ई-साइकिल (इलेक्ट्रीक) लोकप्रिय बनाई जाने का आवाहन उन्होंने किया. देश में लोकसंख्या और वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ने से बड़ी समस्या निर्माण हो रही है.इसलिए नये-नये तकनीकी ज्ञान आत्मसात करना जरुरी है. यह उपाय योजना सस्ती व ग्राहकों के हित की होने की बात गडकरी ने कही. वाहन परवाना व परिवहन संबंधित अन्य दस्तावेज ऑनलाइन बनाने का उल्लेख करते हुए गडकरी ने कहा कि प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) अपने से नाराज है. क्योंकि अब आरटीओ में जाने की किसी को जरुरत नहीं होगी. जलदगति टोल प्रणाली लागू किये जाने के बाद टोलनाका की यातायात भीड़ कम हुई है. टोलनाके पर तीन मिनिट से अधिक समय रुकने की आवश्यकता नहीं होती. कोरोना और किसान अंदोलन के बाद ही टोलनाके की वसूली बढ़ने की जानकारी गडकरी ने उपने उत्तर में दी.

Related Articles

Back to top button