अन्य शहरदेश दुनिया

उज्जैन में महिला ने पति और जेठ की हत्या की

हाथ में पिस्टल, आंखों में गुस्सा

उज्जैन/दि.1 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नए साल के पहले ही दिन एक महिला ने खूनी खेल खेला है. लोग जहां अच्छी कामना के साथ नए साल की शुरुआत करते हैं. वहीं, महिला ने खून से इसकी शुरुआत की है. उसने एक जनवरी 2024 की सुबह अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह पूरा मामला उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र का है. इसके बाद शान से पिस्टल लहराते हुए महिला थाने में पहुंची है.

इस घटना के इंगोरिया इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही मातम पसरा हुआ है. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि महिला ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम क्यों दी है. इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह एक ह्रदय विदारक घटना घटित हुई है, जिसमें सविता नाम की महिला पिस्तौल लेकर थाने पहुंची थी. उसने बताया कि मैंने अपने पति राधेश्याम और जेठ धीरज पर पिस्टल से फायर किया है. यह बातें सुनकर पुलिस कुछ देर के लिए चौंक गई.

Back to top button