देश दुनिया

कुत्ता सामने आने से महिला मंत्री की कार पेड से टकराई

एअर बैग खुलने से कर्नाटक की मंत्री बाल-बाल बची

बेलगांव /दि. 14– कर्नाटक के प्रमुख राजनीतिक नेता व राज्य की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के कार की भीषण दुर्घटना में हुई. इस दुर्घटना में भाग्यवश वह बाल-बाल बच गई. पुणे-बंगलुरु महामार्ग पर एक पेड पर उनकी कार भिडने से यह दुर्घटना हुई. बंगलुरु से बेलगांव आते समय अचानक सामने कुत्ता आने से गाडी पर से संतुलन बिगडने के कारण कित्तूर में यह भीषण दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री और सहयोगी मंत्रियों ने फोन कर घटना की जानकारी लेकर पूछताछ की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के नेतृत्ववाली सरकार में महिला व बालकल्याण मंत्री रही लक्ष्मी हेब्बालकर यह अपने भाई चन्नराज हट्टीहोली के साथ सफर कर रही थी. तडके 5 बजे कित्तूर के पास यह दुर्घटना हुई. चन्नराज हट्टीहोली यह कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य है. इस दुर्घटना में टोयोटा इनोवा हाईक्रोस कार का पीछे का भाग पूरी तरह चकनाचूर हो गया. दुर्घटना के बाद कार के सभी 6 एअर बैग खुल जाने से बडा अनर्थ टल गया. दुर्घटना में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर गंभीर रुप से घायल हुई है. साथ विधायक चन्नराज हट्टीहोली के सिर पर भी मार लगा है. उन पर उपचार जारी है. सुबह के समय सडक पर कुत्ता अचानक सामने आने से उसे बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना होने की जानकारी लक्ष्मी हेब्बालकर के पुत्र मृणाल ने दी. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सहयोगी मंत्रियों व निकट के पदाधिकारियों ने फोन पर पूछताछ की. साथ ही कुछ समर्थक अस्पताल भी पहुंच गए. मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर व विधायक चन्नराज हट्टीहोली की हालत स्थिर बताई जाती है.

Back to top button