देश दुनिया

विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन

टीका लगवाने वाले दूसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बने

नई दिल्ली/दि.३ – भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने बुधवार को यहां शहर के एक मशहूर अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया. विश्व कप विजेता कप्तान ने शहर के फोर्टिस अस्पताल में यह टीका लगवाया. इस तरह वह कोविड-19 टीका लेने वाले दूसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गये, उनसे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अहमदाबाद में यह टीका लगवाया था. देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ. कपिल की पिछले साल अक्टूबर में एंजियोप्लास्टी हुई थी. कपिल देव से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. शास्त्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी साझा की थी.

Back to top button