डीटीएच की छतरी पर बैठे बंदर की तस्वीर पर लिखो कैप्शन
आनंद महिंद्रा देंगे गिफ्ट में नई कार
नई दिल्ली/१०– महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर एक ऐसी तस्वीर ट्वीट की है, जोकि चर्चाओं में आ गई है. उन्होंने तस्वीर शेयर करवाते हुए कैप्शन में कॉम्पटीशन करवाने के लिए कहा है और उस कॉम्पटीशन के लिए समय भी निर्धारित किया है. साथ ही साथ जीतने वाले को इनाम के तौर पर महिंद्रा की स्केल मॉडल गाड़ी देने की घोषणा की है.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते लिखा कि वह अपनी अगली कैप्शन प्रतियोगिता के लिए इससे बेहतर तस्वीर के बारे में नहीं सोच सकता. हमेशा की तरह, 2 विजेताओं की तलाश है, जोकि हिंदी और अंग्रेजी में जवाब देने वाले दो विजेताओं को महिंद्रा की स्केल मॉडल गाड़ी दी जाएगी. इसके लिए शॉर्ट डेडलाइन रखी गई है. सभी अपने जवाब 11 अक्टूबर को 2 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं.आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें डीटीएच की छतरी पर एक बंदर बैठा देखा जा सकता है. इस तस्वीर के लिए उन्होंने कैप्शन मांगे हैं. तस्वीर को 10 अक्टूबर यानि शनिवार को शेयर किया गया है, जिसके बाद से उस 21 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और करीब साढ़े चार हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं. इसके अलावा करीब 25 हजार लोग रिप्लाई दे चुके हैं. बता दें, आनंद महिन्द्रा ने जिस कार को इनाम तौर पर देने की घोषणा की है वह कोई बड़ी कार नहीं होती है. स्केल मॉडल का मतलब एक छोटी सी खिलौने जैसी गाड़ी होती है. वह असल गाड़ी की तरह दिखाई देती है.