देश दुनियामुख्य समाचार

योगी सरकार ने दिया अदानी ग्रुप को झटका

5 हजार करोड का टेंडर किया रद्द

लखनऊ/दि.6- हिडेनबर्ग व्दारा प्रकाशित रिपोर्ट के सामने आने के पश्चात अदानी समूह की कंपनियों के शेअरों में लगातार गिरावट चल रही है और किसी समय दुनिया में तीसरे स्थान रहने वाले गौतम अदानी की संपत्ति में तेजी से कमी आई है और वे अरबपतियों की टॉप 20 सूची से बाहर हो गए है. जहां एक ओर अदानी समूह को एक सप्ताह के भीतर लाखो करोड रुपयों का नुकसान हुआ है. वहीं अब दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अदानी समूह को जोरदार झटका देते हुए 25 हजार करोड रुपयों में से 5 हजार करोड रुपयों के एक टेंडर को रद्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक अदानी ट्रांसमिशन, जीएमआर व इंटेली स्मार्ट कंपनी की ओर से प्राप्त प्रीपेड स्मार्ट मीटर की निविदा रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड प्रीपेड र्स्माट मीटर लगाने हेतु निविदा की कीमत 25 हजार करोड थी.

Related Articles

Back to top button