देश दुनिया

युवा किसान की फांसी लगाकर खुदकुशी

कुंभा/दि. 16– मारेगांव तहसील के हिवरा (मजरा) के युवा किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक किसान का नाम प्रवीण सुदाम ताजने (35) है.
जानकारी के मुताबिक प्रवीण यह खुद के और पिता की खेती पर अपने परिवार का पालनपोषण करता था. प्रवीण यह हमेशा की तरह दांडगांव शिवार में स्थित खेत में गया था. शाम होने के बावजूद वह घर नहीं लौटा. इस कारण परिवार के सदस्य उसकी तलाश करने लगे. लेकिन वह कहीं न दिखाई देने से परिजनों ने खेत में जाकर देखा तब प्रवीण फांसी पर फटका दिखाई दिया. प्रवीण के खुदकुशी की खबर गांव में फैलते ही ग्रामवासियों की घटनास्थल पर भीड जमा हो गई थी. हिवरा के पुलिस पाटिल ने मारेगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मारेगांव भेजा गया. प्रवीण की खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. प्रवीण के पीछे माता-पिता, पत्नी और एक बेटी का भरापूरा परिवार हैे. मामले की जांच मारेगांव पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button