देश दुनिया

असामान्य रुप से उंचाई बढने से युवक सिरदर्द से पीडित

नेत्रज्योति पर भी हुआ असर

लखनौ/दि.17 -ट्यूमर शब्द सुनते ही घबराहट होने लगती है. लेकिन ट्यूमर के कारण मरीज की उंचाई बढती है, इस बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती. लखनउ के लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज पर शल्यक्रिया की. मरीज के पिट्यूटरी ग्रंथी में ट्यूमर होने से उसकी उंचाई असामान्य रूप से बढ गई थी. आंखों की समस्या निर्माण होने के बाद उसे इस बारे में पता चला. ट्यूमर के कारण उसकी उंचाई इतनी बढ गई थी की राज्य में सबसे उंचे मनुष्य में उसका दूसरा नंबर था. सीरज कुमार नामक यह युवक हमीपुर निवासी है. डॉक्टरों ने दी जानकारी के अनुसार सीरज को बचपन से ही ट्यूमर था. लेकिन ट्यूमर की ओर किसी का ध्यान नहीं गया. सीरज जब 23 साल का हुआ तब उसकी दृष्टि पर असर होने लगा. आंखो से देखते समय उसे परेशानी होने लगी. ट्यूमर पहले छोटा था. लेकिन पेशियों में ग्रोथ हार्मोन्स का प्रमाण बढने से ट्यूमर तैयार हो गया. जिसकी वजह से सीरज की उंचाई 7 फुट 2 इंच तक बढ गई.

Back to top button