बोतलबंद पानी बेचने वाले चीन के झोंग शानशान ने मुकेश अंबानी को पछाड़ा
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने
नई दिल्ली/दि.३१ – चीन में बोतलबंद पानी का कारोबार करने वाले झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ में इस साल 70.9 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और अब उनकी नेटवर्थ 77.8 बिलियन डॉलर हो गई है. एशिया में सबसे ज्यादा नेटवर्थ के मामले में झोंग शानशान ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है. RIL के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ अब 76.9 बिलियन डॉलर रह गई है. शानशान की बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनी नोंगफू स्प्रिंग और कोरोना वैक्सीन में जुटी कंपनी वेन्टाई बायोलॉजिकल एंटरप्राइज है. कोरोना वैक्सीन बनाने में शामिल होने का कारण उनकी दोनों कंपनियां चीन और हॉन्गकॉन्ग में काफी लोकप्रिय हो गई हैं. इस दौरान वेन्टाई के शेयरों में 2000 फीसदी से ज्यादा उछाल आया. जबकि, लॉकडाउन के दौरान मांग बढऩे के कारण नोंगफू के शेयरों में 155 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. शानशान ने संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन से सबसे रईस व्यक्ति जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है. 66 वर्षीय झोंग शानशान चीन में Lone Wolf के नाम से मशहूर हैं. अपना कारोबार शुरू करने से पहले झोंग एक कंस्ट्रक्शन वर्कर, पत्रकार, हेल्थ सेक्टर और पानी बेचने वाले एजेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं। उनका जन्म चीन के हांग्जो में हुआ है और वे ग्रेट प्रोलेटेरियल कल्चरल क्रांति की अराजकता के दौरान प्राथमिक विद्यालय से बाहर हो गए थे. झोंग ने अपनी बेवरेज कंपनी Nongfu Spring की स्थापना सितंबर 1996 में की थी. कंपनी ने अपना पहला पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर 1997 में लॉन्च किया था. 2019 मेंNongfu Spring की इनकम 3.4 बिलियन डॉलर रही थी जो पिछले साल से 20.47 प्रतिशत ज्यादा थी
दुनिया के चौथे सबसे अमीर रह चुके हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने इस साल रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल वेंचर्स की हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए करीब 1.9 लाख करोड़ रुपए जुटाए। इसकी बदौलत वे दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान तक पहुंच चुके हैं। हालांकि, लंबे समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट बनी हुई है। इस कारण मुकेश अंबानी की नेटवर्थ प्रभावित हो रही है। अब 76.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं झोंग शानशान दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।