देश दुनिया

देश में कोविड-19 टीकों की अब तक 105 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.२९-भारत में शुक्रवार तक कोविड-19 से बचाव वाले टीकों की 105 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक देश में टीकों की 51 लाख से अधिक (51,59,251) खुराक दी जा चुकी हैं, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विट कर कहा, ”भारत के COVID19 टीकाकरण अभियान को नई ऊंचाई मिलने पर लोगों को बधाई.” गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू हुई थी. देश में एक दिन में 14,348 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,42,46,157 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से केरल में 708 मरीजों समेत 805 लोगों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button