इंडियन कार्पोरेशन के पांच गोदामों में लगी आग

शनिवार दोपहर की घटना

भिवंडी/दि.१२– तहसील के दापोडा ग्रामपंचायत क्षेत्र इंडियन कार्पोरेशन के गोदाम संकुल के गोदामों में शनिवार की दोपहर में भीषण आग लग गयी. इंडियन कॉर्पोरेशन गोदाम संकुल इमारत क्रमांक २२९ के गोदाम क्रमांक ७ में स्थित पेपर एंड बोर्ड इंप्लाय के गोदाम में आग लग गयी और यह आग धीरे-धीरे फैलते हुए कॉर्डस्ट्रिप्स ,शुअर गोदाम तक पहुंच गयी. इस आगजनी में पांचों गोदामों में संग्रहित कर रखा गया प्लास्टिक सामग्री, रंगीन कागज पैकींग मशीन व कच्चा माल सहित नजदीकी गोदाम के फरसान बनाने के कारखाने में भी आग फैल गयी और संपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी फायरब्रिगेड की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Back to top button