11 फीट पानी के नीचे 1 मिनट 22 सेकंड तक लहराया तिरंगा!
अमरावती पुलिस जवान प्रवीण आखरे का साहसिक पराक्रम

अमरावती/दि.26- महाराष्ट्र पुलिस बल की बहादुरी, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस जवान प्रवीण दादाराव आखरे ने एक अद्भुत और रोमांचक पराक्रम कर पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है. 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रवीण आखरे ने बिना किसी ऑक्सीजन उपकरण के 11 फीट गहरे पानी के भीतर 1 मिनट 22 सेकंड तक सांस रोककर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को गर्व के साथ लहराया. यह साहसिक और प्रेरणादायक प्रदर्शन अमरावती पुलिस आयुक्तालय के तैराकी केंद्र में संपन्न हुआ.
यह विशेष कार्यक्रम पुलिस आयुक्त राकेश ओला के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस आयुक्त गणेश शिंदे, रमेश धुमाल और शाम घुगे की उपस्थिति में आयोजित किया गया. पानी के भीतर तिरंगा थामे प्रवीण आखरे ने हर घर तिरंगा अभियान को एक अनोखा स्वरूप प्रदान किया. प्रवीण आखरे अमरावती पुलिस आयुक्तालय की लाइफ सेविंग एवं सर्च एंड रेस्क्यू टीम में कार्यरत हैं. इससे पूर्व भी वे कई साहसिक और रिकॉर्ड बनाने वाले अभियानों को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने पानी के ऊपर और पानी के नीचे योगासन कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. इसके अलावा पानी में साइकिल चलाना और स्केटिंग करते हुए तिरंगा लहराने जैसे अभिनव प्रयोगों से उन्होंने अमरावती पुलिस का मान बढ़ाया है. इस साहसिक उपलब्धि की जानकारी मिलते ही अमरावती की लेडी गवर्नर कमलाताई गवई ने सोमवार को अचानक पुलिस मुख्यालय के तैराकी केंद्र का दौरा कर प्रवीण आखरे का स्वयं उपस्थित रहकर अभिनंदन किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति, साहस और सेवा भावना का अद्भुत संगम प्रस्तुत करने वाला यह उपक्रम इन दिनों सर्वत्र प्रशंसा का विषय बना हुआ है.





