भारतीय डाक विभाग की महत्वाकांक्षी आईटी 2.0 पहल

नई डिजिटल प्रणाली लागू करने का निर्णय

* 4 अगस्त को डेटा माइग्रेशन
* व्यवहार बंद रहेंगे
अमरावती/दि.29 -भारतीय डाक विभाग ने अपनी सेवाओं में व्यापक बदलाव लाने के लिए महत्वाकांक्षी आईटी 2.0 पहल के तहत एपीटी एप्लीकेशन यह नई डिजिटल प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है. इससे डाकघर में सभी लेन-देन तेज, अधिक सटीक और ग्राहक उन्मुख हो जाएंगे. नई प्रणाली का क्रियान्वयन जिले के मुख्य डाकघर से शुरू होगा. 5 अगस्त से यह प्रणाली अमरावती प्रधान डाकघर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, चिखलदरा, दर्यापुर और धारणी तहसीलों के सभी डाक शाखा डाकघरों और उप-डाकघर कार्यालयों में चालू हो जाएगी. इस महत्वपूर्ण बदलाव के लिए आवश्यक डेटा माइग्रेशन की प्रक्रिया 4 अगस्त के लिए निर्धारित की गई है। इस तकनीकी कार्य के कारण, सोमवार 4 अगस्त को सभी तहसील के डाकघरों में कोई लेन-देन नहीं होगा. यह जानकारी वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक ने सोमवार को साझा की. डाक अधिकारी ने दी जानकारी के अनुसार, नागरिकों को बेहतर, तेज और डिजिटल रूप से सक्षम सेवाए प्रदान करने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं. इसलिए ग्राहकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे अपना डाक संबंधी कार्य 4 अगस्त से पहले पूरा कर लें.

Back to top button