इंडिका कार- ऑटो रिक्शा में भिडंत, 6 गंभीर

3 बच्चे भी मामूली जख्मी

अकोला/ दि. 14- अकोला से अमरावती आ रहे ऑटो रिक्शा और इंडिका कार की टक्कर में रविवार दोपहर 6 लोग घायल हो गये. कुछ बच्चों को भी मामूली चोटे आयी है. घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद निजी अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने का समाचार है.
उनमें नवाज शहा (26, हमजा प्लॉट), मेहबूब शहा इब्राहिम शहा (60), अफरोज शहा गफ्फार शहा (39), फैजिया अंजुम अजहर शहा (30), नाजिया परवीन मेहबूब शहा (28), फैमादे बानो शकील शहा (50) शामिल है. मेहबूब शहा की प्रकृति चिंताजनक होने से निजी अस्पताल में भेजा गया है. भातकुली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. फरार कार चालक के विरूध्द अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है.

Back to top button