इंद्रनील नाइक गोंदिया के पालकमंत्री

बालासाहब पाटिल ने स्वास्थ्य कारणों से छोडी जिम्मेदाी

नागपुर/ दि.18- राकांपा अजीत पवार गट के यवतमाल जिले के नेता और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक को गोंदिया जिले का नया पालकमंत्री मनोनीत किया गया हैऋ. बाबासाहब पाटिल ने गोंदिया के पालकमंत्री के रूप में आगे स्वास्थ्य कारणों से कार्य न कर पाने की बात कही है. जिससे नाइक की नियुक्ति की गई है. बता दें कि जिले के विकास की सभी परियोजनाओं में पालकमंत्री की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
प्रदेश के सहकारिता मंत्री और लातूर जिले के अहमदपुर से सतत चौथी बार विधानसभा पहुंचे बाबासाहब पाटिल के घुटनों का पिछले दिनों ऑपरेशन किया गया. जिससे उनकी हलचलों पर मर्यादा आ गई. उनके स्थान पर इंद्रनील नाइक का भी नाम सुझाया गया. नाइक के पास उद्योग, लोनिवि, उच्च शिक्षा, आदिवासी विकास , पर्यटन, मृद व जल संधारण विभागों का राज्य मंत्री का कारभार है.
इंद्रनील नाइक के गोंदिया का पालकमंत्री बनने से वहां की राकांपा कार्यकारिणी ने स्वागत किया है. पुसद से विधानसभा पर कई बार चुने गये नाइक के चाचा सुधाकरराव नाइक प्रदेश के अनेक वर्षो तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Back to top button