महेश महिला समिति का पदग्रहण समारोह

नीता राठी की अध्यक्षता में ‘समर्पण’ टीम को सौंपी बागडोर

अमरावती/ दि. 20 – महेश महिला समिति साल 2026 का पदग्रहण समारोह होटल ग्रैंड महफिल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस वर्ष की बागडोर नीता राठी की अध्यक्षता में समर्पण टीम के हाथों में सौंपी गई और अध्यक्ष नीता राठी, सचिव रोशनी हेडा, कोषाध्यक्षा साक्षी राठी को आभा लाहोटी ने शपथ दिलवाई.
कार्यक्रम की शुरूआत समिति की वरिष्ठ सदस्या कांता बंग, सरोज मालपानी व अध्यक्षा नीता राठी के हस्ते दीप प्रज्वलन कर की गई. इस अवसर पर टीम समर्पण की सदस्या सुषमा मूंधडा, प्रेरणा राठी, मोनिका कासट, स्वीटी मालपानी, प्रियंका गट्टानी, रचना राठी, प्राची बंग, आरती मालपानी, पूजा राठी, छाया झंवर, मानसी कलंत्री, सपना मालपानी ने एक साथ मिलकर एक अनूठे रूप से महेश वंदना की प्रस्तुति दी.
तत्पश्वात सचिव रोशनी हेडा ने उपस्थितों का स्वागत कर संबोधन किया. कार्यक्रम का संचालन सुषमा मूंधडा एवं मोनिका कासट ने किया. पदग्रहण समारोह के दौरान उखाना प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें अक्षिता बंग को प्रथम एवं छाया मूंधडा को द्बितीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. सभी उपस्थित सदस्याओं का उत्साह देखकर अंताक्षरी का भी आयोजन किया गया था. जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह के अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में नीता राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया.

 

Back to top button