अपात्र लाडली बहनों ने लिए 164 करोड रुपए

अपात्रों में 67 हजार महिलाओं व 12 हजार से अधिक पुरुषों का समावेश

मुंबई /दि.22- मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना के अंतर्गत अयोग्य (अपात्र) लाभार्थियों ने अब तक सरकार से 164.52 करोड़ रुपये का लाभ उठा लिया है. पिछले एक साल में हर महीने 1500 रुपये की दर से यह रकम उनके बैंक खातों में जमा होती रही.
आरटीआई से सामने आई इस चौंकाने वाली जानकारी के अनुसार इन अयोग्य लाभार्थियों में 12,431 पुरुषों का भी समावेश है. इन पुरुषों के खातों में पिछले 13 महीनों तक हर महीने 1500 रुपये की दर से लगभग 25 करोड़ रुपये जमा हुए. वहीं 77 हजार अयोग्य महिलाओं को 12 महीनों तक यह लाभ मिला है, जिसकी कुल राशि लगभग 140 करोड़ रुपये के आसपास है. इससे पहले यह भी सामने आ चुका है कि करीब 2,400 सरकारी कर्मचारियों ने भी ग़लत जानकारी देकर इस योजना का लाभ लिया है.
* सरकार वसूली करेगी या नहीं…?
गलत जानकारी देकर इस योजना का लाभ लेने वालों को अब आगे यह योजना नहीं मिलेगी. लेकिन, अब तक सरकार ने न तो इनसे वसूली की कोई प्रक्रिया शुरू की है और न ही किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई की है, खासकर सरकारी कर्मचारियों पर भी सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
वर्तमान में 2.41 करोड़ महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं, जिससे सरकारी खजाने पर हर महीने लगभग 3400 करोड़ रुपये का बोझ पड़ रहा है. अब तक महिला और बाल विकास विभाग ने 26.34 लाख संदिग्ध खातों को योजना से बाहर कर दिया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अयोग्य लाभार्थियों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

Back to top button