अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में कैदी का उत्पात

वरिष्ठ अधिकारी के सांमने ही पुलिस कर्मचारी से धक्का-मुक्की

* मामला हुआ दर्ज
अमरावती/दि.9 – अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में एक कैदी ने दिनदहाडे उत्पात मचाते हुए ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के अश्लील गालीगलौच कर जानसे मारने की धमकी दी. इस प्रकरण में आरोपी कैदी के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में 7 जनवरी की देर रात मामला दर्ज किया गया है. उम्रकैद आरोपी का नम नागपुर निवासी नितिश अनिल जैयस्वाल (33) है.
शिकायतकर्ता आशीष विठ्ठलराव वाघमारे (39) यह अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में पुलिस कांस्टेबल के रुप में कार्यरत है. 7 जननवरी को सुबह उसकी ड्युटी कारागृह के उपहारगृह में कैदियों को खाना वितरित करने की थी. सुबह 11.30 बजे के दौरान नितिश जैयस्वाल नामक कैदी उपहारगृह में पहुंचा और उसने शिकायतकर्ता के पास सब्जी की मांग की. लेकिन अधिकृत मांग पत्र में नाम न रहने से वाघमारे ने उसे सब्जी देने से इंकार कर दिया. इसी बात पर से संतप्त हुए नितिश ने वाघमारे से अश्लील भाषा में गालीगलौच करना शुरू कर दिया. यह विवाद शुरू रहते कारागृह के अन्य कर्मचारी और जेल अधिकारी देवराव जाधव, ज्योति आठवले और कारागृह अधीक्षक किर्ती चिंतामणी घटनास्थल पर पहुंच गए. सभी अधिकारी नितिश को समझा रहे थे तब उसने ज्यादा आक्रामक होते हुए वाघमारे की कॉलर और बक्कल पकडकर उसके साथ धक्का-मुक्की की. इस खींचतान में वाघमारे की वर्दी के बटन भी टूट गए. उसने वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी.

* कौन है नितिश जैयस्वाल?
आरोपी नितिश जैयस्वाल यह मूल नागपुर का है. उस पर बलात्कार और पोक्सो कानून के तहत गंभीर अपराध दर्ज है. उसे न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. नागपुर कारागृह में भी हंगामा मचाने से उसे 23 मार्च 2023 को अमरावती कारागृह में रेफर किया गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button