जोग चौक परिसर के घंटाघर का मुआयना
महापौर चेतन गावंडे ने संबंधितों से की चर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – शहर के सबसे पुराने केंद्र स्थान रहने वाले जोग चौक में स्थित 150 साल पुराने ऐतिहासिक घंटाघर को नया आयाम दिलाने के उद्देश्य से महापौर चेतन गावंडे ने आज घंटाघर का मुआयना किया. इस समय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर उचित निवेदन करने के निर्देश दिये. वहीं महापौर चेतन गावंडे ने घंटाघर को लेकर संबंधितों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा भी की.
यहां बता दें कि अमरावती के इतिहास का साक्ष रहने वाला जोग चौक का 150 साल पुराना ऐतिहासिक घंटाघर उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. शहर की इस पुरानी वास्तु का नवीनिकरण करने के लिए महापौर ेचेतन गावंडे ने कदम बढाया है. इस समय पार्षद लवीना हर्षे, स्वाती कुलकर्णी, अजय सारस्कर, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, नुतन शिक्षण संस्था के सचिव निनाद सोमन, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसदकर, अभियंता अजय विंचुरकर, चंद्रशेखर कुलकर्णी, जितू नाईक मौजूद थे.





