संस्कारों से मिली प्रेरणा,
पिता की सीख को बनाया जीवन का आधार

* डॉ. महेंद्र गुढे, संचालक – एक्सॉन मल्टी व सुपर स्पेशलिटी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, अमरावती
अमरावती/ दि. 26 – बच्चे वही सीखते हैं जो माता-पिता अपने आचरण से दिखाते हैं. इसी सोच के साथ डॉ. महेंद्र अनंतराव गुढे आज चिकित्सा क्षेत्र में सेवाभाव से कार्यरत हैं. वे अमरावती स्थित एक्सॉन मल्टी व सुपर स्पेशलिटी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के संचालक हैं.डॉ. गुढे बताते हैं कि उनके पिता अनंतराव गुढे शिवसेना के निष्ठावान नेता व अमरावती के पूर्व सांसद रहे. उनके घर पर राजनीति, साहित्य, कला, खेल जगत की बड़ी हस्तियाँ आती थीं. पिताजी सभी दलों में आदर पाते थे. माँ-पिता ने मुझे हमेशा स्वतंत्रता दी, लेकिन सही-गलत की पहचान भी कराई. गलती होने पर वे कभी डाँटते नहीं, बल्कि समझाते. यही संस्कार मुझे जीवनभर प्रेरणा देते हैं, डॉ. गुढे ने कहा. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में पूरी की. पिताजी की इच्छा थी कि वे डॉक्टर बनें. कठिन परिश्रम कर उन्होंने कराड मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा सावंगी से एम.एस. पूर्ण किया. इसके बाद आर्थोपेडिक सर्जन के रूप में प्रैक्टिस शुरू की.साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान रोगियों की सेवा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने तीन मित्रों के साथ मिलकर एक्सॉन हॉस्पिटल की स्थापना की. यह अस्पताल कोरोना काल में मरीजों का बड़ा सहारा बना.आज एक्सॉन हॉस्पिटल अमरावती का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है. यहाँ बाईपास, सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, न्यूरो, हड्डी की सर्जरी, कैंसर व जनरल सर्जरी सहित सीटी स्कैन की आधुनिक सुविधाएँ किफायती दर पर उपलब्ध हैं.माता-पिता के संस्कार और पूरे परिवार के सहयोग से ही मैं चिकित्सा क्षेत्र में इतना कार्य कर सका, डॉ. गुढे ने भावुक होकर कहा.





