प्लास्टिक मुक्त चिखलदरा की ओर प्रेरणादायी कदम

वन प्रशिक्षण संस्था का सराहनीय अभियान

चिखलदरा/दि.8 – वन प्रशिक्षण संस्था, चिखलदरा मेें वनरक्षक प्रशिक्षणार्थी सत्र क्रमांक 63 की ओर से पर्यावरण संवर्धन और स्वच्छता के लिए एक विशेष उपक्रम चलाया गया. प्रशिक्षणार्थियों ने चिखलदरा के प्रेक्षणीय स्थलों में से गोरघाट पॉईंट, ठाकूर पॉईंट और प्रॉस्पेक्ट्स पॉईंट में भेट देकर प्लास्टिक निर्मूलन अभियान अंतर्गत श्रमदान किया. इस उपक्रम द्वारा वन्यजीव व पर्यावरण सुरक्षा संबंधी जनजागृति की गई तथा पर्यटकों को परिसर में स्वच्छता और प्लास्टिकमुक्त वातावरण रखने का महत्व समझाया गया. यह उपक्रम 1 से 7 अक्टूबर दौरान चलाये गए वन्यजीव सप्ताह इस राष्ट्रीय उपक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा. इस मुहिम का मार्गदर्शन संस्था की संचालिका मुक्ता टेकाडे ने किया. उपक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के कवायद शिक्षक सुधीर आकेवार ने विशेष पहल की. तथा महादेव धुर्वे व नितिन बघाय का भी सहयोग मिला. इस उपक्रम से प्रशिक्षणार्थियों में पर्यावरण संवर्धन की भावना निर्माण हुई. प्लास्टिकमुक्त चिखलदरा के उद्देश्य को सफल करने की दिशा में वन प्रशिक्षण संस्था, चिखलदरा ने एक उल्लेखनीय व प्रेरणादायी कदम उठाया है.

Back to top button