ज्यादा से ज्यादा अंगदान की सेवा के लिए लोगों को करें प्रेरित

अभिनेता शशांक उदापुरकर का प्रतिपादन

* विश्व नेत्रदान दिवस पर निकली विशाल रैली
* हरिना नेत्रदान समिति व विविध संगठनाओं का आयोजन
अमरावती /दि.11– हम घर में सहजता से उपलब्ध वस्तुओं का दान तो करते है. लेकिन अंगो का दान करने से हमेशा पीछे रह जाते है. मैं एक अभिनेता हूं. मुझे कई प्रकार की भूमिका निभानी पडती है, लेकिन जब किसी की शारिरीक व्यंगता को देखता हूं, तो आंखो से आंसू बहने लगते है. तब ऐसा महसूस होता है कि हमे अब अपने दान का दायरा बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा अंगदान की सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन अभिनेता शशांक उदापुरकर ने किया.
स्थानीय राजकमल चौक पर मंगलवार 10 जून को विश्व नेत्रदान दिवस के उपलक्ष में हरिना फाउंडेशन द्वारा निकाली गई विशाल जनजागृति पदयात्रा के अवसर पर वें बोल रहे थे. जनजागृति पदयात्रा की शुरूआत शाम 6.20 बजे जिले के पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, समाजसेवी गोपाल राठी, आयोजन समिति अध्यक्ष चरणजीत कौर नंदा की प्रमुख उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर की गई. पदयात्रा में सभी पारंपरिक वेशभूषा के साथ हाथो में अपनी भाषा के स्लोगन लिखे फलक लेकर चल रहे थे. साथ ही सभी को हरिना फाउंडेशन द्वारा झंडे प्रदान किए गए थे. जिसमें ‘हम बढ़ाएं मानवता का सम्मान, आओ करें नेत्रदान, अवयवदान, नेत्रदान’ का संदेश अंकित था. यह पदयात्रा राजकमल चौक स्थित नेगरू मैदान से शुरू हुई. जैसे ही यह पदयात्रा श्याम चौक से आगे नगर वाचनालय परिसर में की तरफ पहुची तब उद्घोषक बार-बार दुकानदारो को हरिना का झंडा फहराने की अपील की जा रही थी. तब नगर वाचनालय के सामने हाथठेले व मनपा द्वारा निर्धारित जगह दुकान लगाने वाले मुस्लिम भाईयों ने हाथों में झंडे लेकर इस नेत्रदान पदयात्रा को अपना समर्थन दिया. जिसे देखकर कई लोग अचंभित हो गये. साथ ही पदयात्रा में शामिल लोगों का उत्साह और द्विगुनित हो गया. यह पदयात्रा बापट चौक, जवाहर गेट मार्ग, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने से श्याम चौक होते हुए वापस राजकमल चौक पहुंचकर समाप्त हुई. इस पदयात्रा में ‘विसरुनी सारे जाति धर्म-करुया नेत्रदानाचे कर्म’ का संदेश दिया गया. पदयात्रा का राजकमल चौक पर समापन होने के बाद यहां मंच समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे, सुनील राणा, तापडिया सिटी सेंटर की संचालिका अनुपमा लढ्ढा, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पूर्व सांसद अनंत गुढे, हरीना फाउंडेशन अध्यक्ष मनोज राठी, आयोजन समिति अध्यक्ष चरणजीत कौर नंदा, पुलिस आयुक्त गणेश शिंदे, रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा हरीना की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई कार्यक्रम में इस वर्ष नेत्रदान, अवयवदान और देहदान करने वाले परिवारों को प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. इनमें मुख्य रुप से स्व. संजय पलसकर, स्व. निर्मला शिंदे, स्व. मोहनलाल सेठिया, स्व. रमेशकुमार तहलानी, स्व. कांचन कोटेचा, स्व. सुरेश जामनानी, स्व. सरोज कोठारी, स्व. शंकरलाल चेलानी, स्व. सुनील गावंडे, स्व. धर्मदास चेलानी, स्व. लिलाराम अंगनानी, स्व. मीरा खतवानी, स्व. वर्षा वाधवानी, स्व. रामदास गवई, स्व. नंदकिशोर कुचेरिया, स्व. इंदिरा शिरभाते, स्व. वसंतराव बोराटने, देहदान करने वाले परिवारों में स्व. विमलाबाई जैन, स्व. नंदकुमार कुचेरिया, स्व. विठ्ठलराव पानझाडे का समावेश रहा. सभी को रघुवीर परिवार की तरफ से सम्मानपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में सांसद बलवंत वानखडे ने अंगदान की संकल्पना को आगामी समय में वृद्धिगत करने का आवाहन किया. साथ ही इस उपक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की सलाह दी. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने शहर में इतने बडे पैमाने पर इस तरह का उपक्रम चलाने के लिए हरीना फाउंडेशन की प्रशंसा की. सुनील राणा और अन्य मान्यवरों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त कर उपक्रम की सराहना की. हरीना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी ने प्रास्ताविक किया. चरणजीत कौर नंदा ने अध्यक्षीय भाषण कर सभी का आभार माना. कार्यक्रम में पदयात्रा में पारंपारिक वेशभूषा में पधारे नागरिकों को सम्मानित किया गया. परिचारिका प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं की इस पदयात्रा में विशेष उपस्थिति रही. उन्होंने राजकमल चौक पर जनजागृति के लिए पथनाट्य भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मोनिका उमक ने किया. शहर में विश्व नेत्रदान दिवस निमित्त निकाली गई पदयात्रा के दौरान जगह-जगह सेल्फी पॉईंट भी लगाये गये थे. पदयात्रा में शामिल नागरिकों को जयस्तंभ चौक व श्याम चौक पर ठंडाई व आइस्क्रिम का वितरण किया गया.

* पदयात्रा में सैकडों की उपस्थिति
विश्व नेत्रदान दिवस पर शहर में निकाली गई जनजागृति पदयात्रा में आयोजन समिति अध्यक्ष चरणजीतकौर नंदा के साथ संयोजक शरद कासट, हरिना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी, सचिव राजेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा, सीए अनिल बोथरा, सुभाष राठी, नितिन देशमुख (रंगोली), जूजर सैफी, सुनील डेबला, सुरेन्द्र देशमुख, संजय लड्डा, अनिल तरडेजा, समीर शाह, रतनदीपसिंग बग्गा, अमित सोनी, महेन्द्रपालसिंग नन्दा (लाली) कुसुम साहू, अमित मंत्री, शिल्पी मंत्री, नीलेश डागा, मिनल डागा, अमित लड्डा, निशा लड्डा, अविनाश मिश्रा, श्रुति मिश्रा, धीरज वेद, नेहा वेद, सुधा तिवारी, सतनाम कौर हुड्डा, संयोजन समिति सदस्य सुरेन्द्र पोपली, शरणपालसिंग अरोरा, कमलकिशोर मालानी, प्रदीप चड्डा, मुश्ताक खान, कवरीलाल ओस्तवाल, रश्मि नावंदर, भारती मोहकार का समावेश है इसके अलावा चंद्रकांत पोपट, जुगलकिशोर गट्टानी, किरण पातुरकर, पुरुषोत्तम मूंधडा, सुरेश जैन, राजाभाऊ इंगोले, काजी आहद अली, सुरेश रतावा, श्याम शर्मा, आत्माराम पुरसवानी, मनीष सावला, ज्ञानेश्वर टाले, रामप्रकाश गिल्डा, अविनाश राजगुरे, संजय भूतड़ा, नीलेश चिठोरे, रमेश देशमुख, दिनेश केने, धीरज गांधी, विजय देवले, टेकचंद केशवानी, राजू राजदेव, अजय टाके, अशोक जाजू, आलेख खंडेलवाल, ओम खेमचंदानी, प्रमोद राठी, प्रशांत राठी, सारंग राउत, अमित चांडक, आनंद राठी, मुकेश लोहिया, सुरेंद्र देशमुख, राजू राजदेव, नितिन देशमुख (रंगोली पर्ल), अशोक दुल्हनी, डॉ. नंदकिशोर लोहाना, राजेंद्र भंसाली, सिमेश श्रॉफ, नरेश सोनी, सुरेश वासानी, वीरेंद्र उपाध्याय, पंकज गुप्ता, डॉ. अबरार सैयद मुश्ताक खान, नजीर खान, अशफाक अहमद, पूजा जोशी, सुशीला गांधी, दीपिका दमानी, मोनिका उमाक, बरखा भोजे, अरुणा इंगोले, अपर्णा सवाई, दीक्षा सोनटक्के, कीर्ति देशमुख, नमिता तिवारी, नीलिमा काले, प्रीति मकवाना, प्रीति मिश्रा, शीतल वाघमारे, निशि चौबे, डॉ. नयना दापुरकर, पूनम मोठे, नीलेश चिथोरे, प्रकाश तेंदु, संजय भूतड़ा, दिनेश केने, नीलेश चौधरी, अजय वर्मा, गजानन ठाकरे, राजेंद्र काले, सुभाष पाटिल, नीलेश धांगले, डॉ. सुनील यावले, डॉ. अमित शिंदे, मनोज भूतड़ा, निखिल वर्मा, राजेंद्र पचगड़े, हरिणा दरियापुर के गजानन देशमुख शाखा, किशोर ठाकुर मनोज तायडे, निकेश परदे, संतोष मिशाल, रोशनी इंदुरकर, तेजस्विनी कुथे, संध्या कुठे, माधुरी धर्माले, अंकिता विश्वकर्मा, शुभम बुराडे, नितेश तिवारी, धनश्री मोहकर, विशाल लड्डा महेंद्र भूतड़ा, अजय दातेराव, मधुसूदन करवा, जुगलकिशोर गट्टानी, पुरूषोत्तम मुंधरा, लक्की नंदा, अशोक जाजू, रश्मी नवांदर, सुरेश रतावा, गजानन देशमुख सहित अनेक लोग शामिल थे.

* इन संगठनों का रहा सहभाग
कार्यक्रम के लिए विविध सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारी संगठनाओं का सहभाग रहा. जिसमें महानगर चेम्बर, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो., आरसीएफ कोचिंग क्लासेस, अनाज किराना एसो., ऑयल मर्चन्ट एसो., सराफा व्यापारी एसो., जिला कॉन्ट्रेक्टर संगठन, बिल्डर एसो. ऑफ इंडिया, सु. बे. अभियंता संगठन, माहेश्वरी पंचायत, भारतीय जैन संगठन, बार एसो., ओसवाल संघ, सोनार समाज, जैन संस्कार युवा मंच, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, स्थानकवासी जैन समाज, जेसीस अरोमा, जेसीआई सेंचूरियन, विहिंप, बजरंग दल, दिव्य योग साधना ट्रस्ट, संकल्प सामाजिक बहु. संस्था, टीसीसी, संत गोराबा समाज, हिन्दू हुंकार संगठन, नवयुवक विद्यार्थी संगठन, गुजराती समाज व युवक मंडल, बढ़ते कदम, लायन्स क्लब मेन, इंद्रपुरी, रियल, प्रीमियम, अंबानगरी, प्रिन्सेस, जिला माहेश्वरी संगठन, सीनियर सिटीजन, माहेश्वरी सेवा मंच, एल.आई.सी. एजेन्ट एसो., राजस्थानी महिला मंडल, अर्हम युवा सेवा ग्रुप, प्रगति महिला मंडल, रोटरी क्लब अम. इंदपुरी, खाद्यपेय विक्रेता मंडल, हिलर्स ग्रुप, एकता रैली आयोजन समिति, सिन्धी सेवा समिति, वन्देमातरम् एकेडमी, होमियोपैथिक एसो., अमरावती कंज्यूमर एसो., माहेश्वरी महिला मंडल, सिन्धी पंचायत, सिन्ध सेवा मंच, सिपना कॉलेज, अमरावती सिटी क्लब, रिफॉर्म क्लब, जेसीआई अमरावती क्लासिक, एमआईडीसी एसो., रक्तदान समिति, गुजराती महिला मंडल, लोहाणा महापरिषद पर्यावरण, भक्ति सागर सेवा समिति, गायत्री सहकारी संस्था, क्रेडाई, सुवर्णकार संघ, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, अभिनंदन अर्बन को-ऑप बैंक, अकोला अर्बन को-ऑप बैंक, सत्संग मंडल (भक्तिधाम), मणिबाई गुजराती एज्यूकेशन सोसायटी, श्यामराव विठ्ठल बैंक, भाजपा, कांग्रेस, राजस्थानी हितकारक मंडल, बलिदान राठी मूकबधिर विद्यालय, अभिनंदन पेंढारी मित्र मंडल, युवा स्वाभिमान पार्टी, जिला मैढ क्षत्रिय सोनार संघ, श्रीकृष्ण जलसेवा समिति, जय बाबारी मित्र परिवार, सीताराम बाबा पाणपोई, अग्रवाल समाज, साई सेवाधारी पालकी समिति, संकल्प सखी परिवार, पालवी मैत्री मंच, युवा शक्ति बहु. संस्था, माहेश्वरी भूतडा संस्था, गणेश मूर्तिकार संस्था, वंदे मातरम रक्तदान समिति, झेनिथ हॉस्पिटल, पीडीएमसी, रिम्स हॉस्पिटल, रेडियंट हॉस्पिटल समेत अनेक सामाजिक संगठनाएं शामिल रही.

* कार्यालय में दी गई सामूहिक श्रद्धांजलि
मंगलवार को सुबह 10.30 बजे अपने-अपने कार्यक्षेत्र जैसे आयोजन कार्यालय, जिलाधीश, मनपा, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस स्टेशन जिले की विविध सरकारी, अर्धसरकारी, निजी, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के कार्यालय मेें अंगदान करने वाले लोगों के प्रति सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Back to top button