दर्यापुर-अमरावती मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाएं

शहर के नागरिकों की मांग

दर्यापुर/ दि. 1 – पिछले अनेक वर्षो से दर्यापुर- अमरावती व दर्यापुर- मुर्तिजापुर रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से इन रास्तों पर अंधेरा छाया रहता है. जिसमें शालेय विद्यार्थियों व वृध्द नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडता है. यहां स्ट्रीट लाइट नहीं होने से सर्पदंश की संख्या बढ रही है और दुर्घटनांए भी घट रही है.
स्ट्रीट लाइट न होने पर शहर के नागरिकों द्बारा रोष व्यक्त किया जा रहा है और संबंधित प्रशासन तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई. दर्यापुर शहर में पिछले अनेेक वर्षो से स्ट्रीट लाइट की दुर्दशा है . इसके लिए संबंधित विभाग जवाबदार है. नागरिकों की असुरक्षितता दिनों दिन बढ रही है.् दर्यापुर- अमरावती, दर्यापुर – मुर्तिजापुर रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से जंगली जानवर भी खुले आम सडक पर सोते दिखाई दे रहे है. पालिका प्रशासन योग्य कार्रवाई करे, ऐसी मांग दर्यापुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आतिश शिरभाते ने की है.्

 

Back to top button