पर्यावरण पुरक गणेश प्रतिमा की स्थापना

अंजनगांव सूर्जी / दि 3 – तहसील अंतर्गत गावंडगाव बु. स्थित गाडगे बाबा क्रीडा व बहुउद्देश्यीय संस्थान के ओर से पर्यावरण का विचार करते हुए तथा भारतीय संस्कृतिका जतन कर पहली बार पर्यावरण पुरक मिट्टी की 10 फुट उची गणेश मूर्ती की स्थापना गणेशोत्सव के दौरान की गई.





